छिंदवाड़ा, 11 सितंबर । मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के चौरई के पास सोमवार सुबह एसएमटी ट्रेवल्स की एक स्लीपर कोच बस देखते-देखते जलकर राख हो गई । हादसे की संभावित वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह बस छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी। अधिकांश यात्री नींद में थे। बस चौरई-चांद बाइपास पर पहुंची ही थी तभी उससे धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ जलने की बदबू आई। ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। घबराये सभी यात्री बस से उतरकर पास के खेत में खड़े हो गए। बस में आग तेजी से भड़की और फैल गई। देखते-देखते बस जलकर राख हो गई। पुलिस के अनुसार बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं।