उज्जैन: युवक की संदिग्ध मौत, मर्ग कायम

उज्जैन,29अगस्त । नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के महावीर बाग कृष्णा परिसर में रहने वाले 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई। वह घर में सोफे पर अचेत अवस्था में मिला। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा परिसर के रहने वाला चंद्र प्रकाश पिता मुकेश सिंह सोमवार को घर पर अकेले था। मां निशा सिंह महिदपुर में शिक्षिका हैं वे शाम को ड्यूटी से लौटी तो घर का दरवाजा बंद था। वे करीब आधे घंटे तक गेट खटखटाकर आवाज देती रहीं लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। इस पर पड़ोसी एकत्रित हो गए और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। देखा तो चंद्र प्रकाश अचेत अवस्था में सोफे पर पड़ा था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के फुफेरे भाई जय ठाकुर ने पुलिस को बताया चंद्रप्रकाश का 2018 में विवाह हुआ था। उसकी एक चार साल की बेटी भी है लेकिन तीन साल से पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते पत्नी उसके मायके में हैं और तलाक को लेकर कोर्ट में प्रकरण चल रहा है। इस बात को लेकर चंद्र प्रकाश डिप्रेशन में था। पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।