विदिशा, 31 अगस्त । विदिशा में बेतवा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बुधवार शाम को मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासन ने सर्चिंग अभियान चलाकर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। दोनों शवों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।
जानकारी अनुसार ढलकपुरा निवासी शरीफ खान (45 वर्ष) और राकेश मालवीय (35 वर्ष) बुधवार शाम करीब चार बजे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बेतवा नदी पर स्थित कालिदास डैम पर मछली पकड़ने गए थे। एसडीआरएफ प्रभारी एवं होमगार्ड में प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे ने बताया कि मछली पकड़ने के दौरान दोनों युवक डूब गए। इससे घबराए उसके साथी वहां से फरार हो गए। देर रात तक जब दोनों अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस थाने में सूचना दी। इस बीच रात को 11 बजे किसी अन्य व्यक्ति ने युवकों के डूबने की सूचना दी। जिसके बाद गुरुवार की सुबह छह बजे से एसडीआरएफ और होमगार्ड द्वारा संयुक्त सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सुबह 7.45 बजे शरीफ खान और 9 बजे राकेश मालवीय का शव निकाला गया। दोनों शवों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है। गुरुवार सुबह जैसे ही दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।