महाराष्ट्र विधान सभा चुनावः कल जारी हो सकती है इंडीआ गठबंधन की पहली सूची

महाराष्ट्र विधान सभा चुनावः कल जारी हो सकती है इंडीआ गठबंधन की पहली सूची

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीटाें के बंटवारे पर इंडीआ गठबंधन के नेताओं के बीच खींचतान जारी है। अभी तक इनके बीच काेई सहमति नहीं बनी है। हालांकि,मुंबई से दिल्ली पहुंचे नेताओं ने साेमवार काे दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उम्मीद जताई है कि आज कल में सीटाें के बंटवारे काे लेकर फैसला हाे जाएगा।

सीट बंटवारे को के मुद्दे पर मुंबई से दिल्ली पहुंचे महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मंगलवार की शाम तक 17 सीटों पर फैसला हाे जाएगा। उन्होंने कहा कि विदर्भ में 6-7 सीटों पर पेंच फंसा है, जिसे सुलझा लिया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि चूंकि 288 सीटों को साझा करने वाली 3 पार्टियां हैं, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है।

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि आज टिकट दावेदारों की उम्मीदवारी की स्क्रीनिंग की जा रही है। कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक भी होने जा रही है। यह जल्द ही हो जाएगी। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि 30-40 सीटों पर अपने सहयोगी दलों के नेताओं से बातचीत कर कल पहली सूची घोषित करेंगे।

कांग्रेस के पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि इंडीआ गठबंधन में कई बुनियादी चीजों पर पहले से ही सहमति है। कांग्रेस में और खासकर इंडीआ गठबंधन के कई दलों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया होने के कारण राष्ट्रीय नेतृत्व कुछ सोचता है तो प्रदेश नेतृत्व की भी साख होती है और जिले की जनता की भी साख होती है। हम अपने नेताओं की सुनते हैं और उन पर ऊपर से आदेश थोपते नहीं हैं।