जयपुर, 4 सितंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छह सितम्बर को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। खड़गे की एक दिवसीय यात्रा को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन में भाग लेंगे और भीलवाड़ा डेयरी के नए पशु आहार एवं बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद भीलवाड़ा डेयरी में पांच लाख लीटर क्षमता के प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे। किसान सम्मेलन में खड़गे कामधेनु बीमा योजना का शुभारम्भ करेंगे। बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का राजस्थान में यह पहला दौरा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे और गुलाबपुरा में आयोजित जनसभा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने जनसभा की व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में महासचिव रामसिंह कस्वां, जसवंत गुर्जर और स्वर्णिम चतुर्वेदी को शामिल किया गया है।