आगरा, 13 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास बने कमरों की छत के ऊपर विद्युत एलटी लाइन के ज्वाइंटर में शॉर्ट सर्किट के चलते तारों में आग लग ली और धुंए का गुबार उठने लगे।
ताजमहल में तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने तत्काल टोरेंट पावर को आग की सूचना दी। मौके पर आए टोरेंट पॉवर के कर्मियों ने पहुंच कर विद्युत आपूर्ति बंद कर शॉर्ट सर्किट को रोका गया, जिससे आग बंद हुई। हालांकि इस दौरान करीब 2 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही, परन्तु ताजमहल पर लगे यूपीएस सिस्टम के चलते विद्युत व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। इस दौरान सामान्य रूप से दर्शकों का ताजमहल पर आना-जाना बना रहा।
ताजमहल पर तैनात वरिष्ठ सर्वेक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने सोमवार को बताया कि ताजमहल के दक्षिणी गेट पर शॉर्ट सर्किट के कारण उठी चिंगारी से लगी आग का मामला रविवार का है। आग की सूचना मिलते ही तुरंत टॉरेंट पावर को सूचना दी गई, जिससे 5 मिनट में शटडाउन कर शॉर्ट सर्किट को समाप्त कर दिया गया और तारों में लगी आग बुझा दी गई। इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई और ताजमहल पर पर्यटकों का आवागमन सामान्य रहा। इस संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।