दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में मौसम ने बदली करवट

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में मौसम ने बदली करवट

नई दिल्ली, 18 मार्च । राजधानी दिल्ली सहित देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य तथा दक्षिण के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इससे इन क्षेत्रों में बारिश, आंधी और ओला वृष्टि के आसार हैं। आज कई इलाकों में हुई बारिश से तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है।

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर के गई हिस्सों में शनिवार दोपहर को बारिश हुई है। इस दौरान कुछ स्थानों में ओले भी गिरे हैं। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बादल छाए रहे और हवा चलती रही। लेकिन दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। लोग बारिश का लुत्फ के लिए अपने घरों से बाहर भी निकले। दिल्ली में हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर जल भराव भी देखा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया था। आईएमडी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग का कहना है कि बेमौसम हुई इस बारिश से बागवानी फसलों को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। 20 मार्च तक यहां बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।

देश के अन्य भाग

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। वहीं एक ट्रफ उत्तर पश्चिमी राजस्थान से उत्तर बिहार तक चल रही है और एक अन्य ट्रफ / पवन विच्छिन्नता निचले क्षोभमंडल स्तरों में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से झारखंड तक चल रही है। इसके चलते तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। वहीं उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, रायलसीमा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में ओलावृष्टि देखी गई।

मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 मार्च तक उत्तर पश्चिम और पश्चिमी भारत में बारिश ओलावृष्टि और आंधी आ सकती है। वही मध्य पश्चिमी और दक्षिणी भारत में 18 से 19 मार्च के बीच बारिश की संभावना है।