पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता भाजपा में शामिल

पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता भाजपा में शामिल

नई दिल्ली, 01 अगस्त । राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाली बीजू जनता दल (बीजद) की पूर्व नेता ममता मोहंता गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।

गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ममता मोहंता को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर अरुण सिंह ने कहा कि ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो चुनाव लड़ा गया और वहां भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। अब ओडिशा तेजी से विकास कर रहा है। बीजद ने 24 साल तक शासन किया, लेकिन उन्होंने गांव की सड़कों, ग्रामीण विकास या किसी अन्य क्षेत्र पर काम नहीं किया।

ममता मोहंता अप्रैल 2020 को बीजू जनता दल से राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई थीं और वह महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी समिति एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की सदस्य थीं। ओडिशा में दस राज्य सभा सीटें हैं। मौजूदा समय में आठ सीटें बीजद के पास हैं।