भुवनेश्वर, 09 मई । ओडिशा के कलाहांडी जिले के मदनपुर रामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत तापरंग जंगल में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। मारे गए इन माओवादियों में एक काफी कुख्यात है। घटनास्थल से एक एके 47 राइफल बरामद की गई है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक डीएसपी घायल हो गये हैं । फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्हें उपचार के लिए भुवनेश्वर लाया जा रहा है ।
बंसल ने माओवादियों से फिर से हथियार छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है ।