लमडिंग रेलवे जंक्शन पर भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी जब्त

लमडिंग रेलवे जंक्शन पर भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी जब्त

होजाई (असम), 02 सितंबर । लमडिंग में रेलवे पुलिस ने दो-दो ट्रेनों पर छापा मारा। अभियान में रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी बरामद किया। बर्मीज सुपारी को शौचालय में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने शौचालय से सुपारी जब्त कर लिया।

साथ ही लमडिंग रेलवे पुलिस ने अवध असम एक्सप्रेस से कपड़े के 24 बोरों में सुपारी और तिनसुकिया-लमडिंग पैसेंजर ट्रेन के सामान्य श्रेणी के डिब्बों से लगभग पांच बोरे सुपारी जब्त करने में कामयाबी हासिल की। उल्लेखनीय है कि लमडिंग रेलवे पुलिस के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।