शुभेंदु के खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा

शुभेंदु के खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा

कोलकाता, 23 मार्च । वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा दाखिल हुआ है। राज्य के जन स्वास्थ्य कारीगरी मंत्री पुलक रॉय ने हावड़ा की उलूबेरिया कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। कुछ दिनों पहले अपने एक बयान में शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि केंद्र के जल जीवन मिशन योजना को बंगाल में नाम बदलकर चलाया जा रहा है और इस योजना के लिए लगने वाले शेरूल (नल और पाइप को जोड़ने के लिए यन्त्र) की खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। फिर उनको तृणमूल के पसंदीदा लोगों से अधिक कीमत पर खरीदा गया है और फर्जी बिल बनाकर केंद्रीय राशि का गबन किया गया है।

गुरुवार दोपहर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया कर्मियों के सामने यह दावा किया था। 17 नवंबर को उन्हें कानूनी नोटिस दिया गया था, जिसमें उन्हें बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया था। उसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा