पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी, चार की मौत

बठिंडा (पंजाब), 12 अप्रैल । मिलिट्री स्टेशन बठिंडा में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। गोलीबारी के दौरान जोरदार धमाका भी हुआ।

इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर सेना से पूरी रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद बठिंडा मिलिट्री एरिया को सील कर दिया गया है। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना का कहना है कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार सेना के जवान गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।