पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज दोपहर दो बजे से

चंडीगढ़, 28 नवंबर । पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज (मंगलवार) दोपहर दो बजे शुरू होगा। सरकार का दावा है कि सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास कराए जाेंगे।

पंजाब विधानसभा का विशेष दो दिवसीय सत्र अक्टूबर में आहूत किया गया था। राज्यपाल ने इस सत्र को असंवैधानिक करार दे दिया था। तब सरकार ने एक दिन में ही कार्यवाही स्थगित कर दी थी। इसके बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई। वहां से सत्र बुलाने की मंजूरी मिली। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने स्पीकर को पत्र लिखकर सत्र की अवधि कम से कम दस दिन करने की मांग की है।