राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, सभी आरोपित गिरफ्तार

राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, सभी आरोपित गिरफ्तार

जयपुर/प्रतापगढ़, 02 सितंबर। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का खुलासा होने पर हड़कम्प मच गया। महिला के पति ने ही गांव वालों के सामने उसे एक किलोमीटर तक दौड़ाया। यह वाकया 31 अगस्त का है। शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल होने पर सरकार हरकत में आई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया, वहीं चार को डिटेन किया गया है, जिनमें से एक नाबालिग है। पुलिस के आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी धरियावद पहुंचे और उन्होंने पीड़िता को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। मामले में राज्य व राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है। इस मामले को लेकर सियासी बवाल भी शुरू हो चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे राजस्थान की कमजोर कानून-व्यवस्था का नतीजा बताया है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन स्तर की तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि महिला की शादी डेढ़ साल पहले गांव के युवक के साथ हुई थी। महिला को शादी के छह महीने बाद पड़ोस के गांव ऊपला कोटा का युवक भगा ले गया था। महिला सालभर बाद 30 अगस्त को उस युवक के साथ वापस लौटी तो उसके ससुराल वाले उसे जबरन अपने गांव पहाड़ा ले आए। इसके बाद पति ने गांव वालों के सामने ही उसके कपड़े उतारे और निर्वस्त्र कर घुमाया। वायरल वीडियो में वह चीखते हुए छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इस दौरान गांव के कई लोग मौजूद रहते हैं, लेकिन कोई उसे नहीं रोकता है। पीड़िता छह महीने की गर्भवती है। महिला ने एक सितंबर की देर रात धरियावाद थाने में शिकायत दी है। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि शुक्रवार को महिला के पति और तीन आरोपितों को उनके गांव के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित महिला और आरोपित आदिवासी हैं।

पीड़ित महिला से मिले मुख्यमंत्री, 10 लाख की सहायता व नौकरी का ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतापगढ़ के धरियावद पहुंचे। उन्होंने पीड़ित महिला एवं उसके परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। गहलोत ने पीड़ित महिला को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि घटना के संज्ञान में आते ही एडीजी क्राइम को मौके पर जाकर इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में सभी आरोपितों को हिरासत में लिया।

आरोपित 12 घंटे में पकड़े गए-

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना धरियावद में आईपीसी की संबंधित धाराओं, स्त्री अशिष्ट नियंत्रण अधिनियम व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को नामजद कर जांच पडताल प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त धरियावद, आईजी बांसवाड़ा रेंज एस परिमला, कलेक्टर इंद्रजीत यादव, एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपितों को नामजद कर इनकी गिरफ्तारी के लिए 30 टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपित कान्हा पुत्र लालिया, नाथू पुत्र नगजी मीणा, वेणिया पुत्र भेरा निवासी पहाड़ा निचला कोटा व एक बाल अपचारी को डिटेन कर सात आरोपियों पिन्टू पुत्र भेरिया, खेतिया पुत्र लेम्बिया मीणा, मोती लाल पुत्र रामा मीणा, पुनिया पुत्र बाबरिया मीणा, केसरा पुत्र मानेंग मीणा, सूरज पुत्र केसरा एवं नेतिया पुत्र पांचिया निवासी पहाड़ा निचला कोटा थाना धरियावद को गिरफ्तार किया गया।

पांच सदस्यीय एसआईटी गठित

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू प्रतापगढ़ ऋषिकेश मीणा, सीओ धरियावद धनफूल मीणा, सीओ मावली उदयपुर कैलाश कुंवर, एसएचओ धरियावद पेशावर खान और महिला कांस्टेबल साइबर थाना प्रतापगढ़ पूजा की पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आईजी बांसवाड़ा रेंज और एसपी प्रतापगढ़ के सुपरविजन में गठित एसआईटी घटना की समस्त पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी तथा तकनीकी व वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन कर प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण करेगी।

राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक से पांच दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहान रियाज अन्य सदस्यों के साथ प्रतापगढ़ पहुंच रही हैं।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राज्य सरकार पर उठाये सवाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान आने से पहले कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है, राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। मुख्यमंत्री और मंत्री गुटीय झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं और बचा हुआ समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में व्यतीत हो रहा है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी। इसी मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जो मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट पेश करेगी। समिति में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीयाकुमारी, प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा और सोजत विधायक शोभा चौहान को शामिल किया गया है। स्थानीय विधायक नगराज मीणा ने कहा कि इस घटना की निंदा जितनी भी की जाए वह कम होगी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की निंदा की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे इस वीडियो को शेयर या पोस्ट न करें। उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने भी एक्स पर मुख्यमंत्री गहलोत से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया है।