जयपुर, 1 जुलाई । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 के शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के आवेदन के लिए एक मौका दिया है। अभ्यर्थी अब 3 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराया गया लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन आवेदन के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। अभ्यर्थी अब तीन जुलाई तक एसएसओ आईडी के जरिए 100 रुपये का शुल्क जमा कराते हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से दस्तावेज सत्यापन के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें लेवल-1 के 21 हजार पदों के लिए 41 हजार 546, जबकि लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 51 हजार 369 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि किसी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के दौरान समस्या का सामना ना करना पड़े।
प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य और विशेष शिक्षा) और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापन (सामान्य और विशेष शिक्षा) वाले शिक्षकों की फरवरी में हुई परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से अभी दस्तावेज सत्यापन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।