नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप के कप्तान होंगे मो. आदिल खान, महिला टीम की कमान संभालेंगी किरण देवी

लखनऊ, 20 फरवरी । 40वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश रोइंग टीम का एलान कर दिया गया। पुणे में 20 से 26 फरवरी के बीच होने वाले रोइंग टीम में पुरुष टीम की कमान झांसी के मोहम्मद आदिल खान को सौंपी गयी है, जबकि महिला टीम की कप्तान झांसी की ही किरण देवी को बनाया गया है।

टीम की घोषणा करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने सोमवार को बताया कि पुष्पिंदर दहिया चीफ डी मिशन प्रोजेक्ट मैनेजर होंगे। वहीं सौरभ त्यागी उप प्रमुख डे मिशन, एडवोकेट राकेश शुक्ल आब्जर्वर, विकास बालियान तकनीकी अधिकारी होंगे। पुरुष टीम में प्रयागराज के शिखर जायसवाल, अनुज गौर, शिवम निषाद, सागर निषाद और मेरठ के कपिल कुमार शामिल हैं।

कोच की भूमिका में राजेश कुमार और गणेश निषाद होंगे। वहीं महिला टीम में कैप्टन किरण देवी के अलावा करूणा देवी, गाजीपुर की दीक्षा कुशवाहा, प्रयागराज की श्रुति निषाद, प्रयागराज के दिव्यानी निषाद होंगी। इस टीम की मैनेजर निखत अली और सीमा यादव होंगी।