,डीएम और पुलिस कमिश्नर ने मणिकर्णिकाघाट और चक्रपुष्करणी कुंड का लिया जायजा

,डीएम और पुलिस कमिश्नर ने मणिकर्णिकाघाट और चक्रपुष्करणी कुंड का लिया जायजा

वाराणसी,15 फरवरी । महाशिवरात्रि पर्व की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व सन्ध्या पर निकलने वाली पंचक्रोशी यात्रा में उमड़ने वाली लाखों की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुगम यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर खासा जोर दिया है। बुधवार को जिलाधिकारी एस . राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन मातहतों के साथ मणिकर्णिका घाट पहुंचे और यहां व्यवस्था का जायजा लिया। अफसरों के इस दौरान मातहत अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बताते चले फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का दिन काफी खास माना जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। इस बार 18

फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। धर्म नगरी काशी में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर श्रद्धालु पंचक्रोशी यात्रा करते है। यात्रा की शुरूआत मणिकर्णिका घाट से होती है। 17 फरवरी की शाम को मणिकर्णिका घाट स्थित अनादि तीर्थ पुष्करणी कुंड और गंगा स्नान के साथ ये यात्रा संकल्प के साथ शुरू होगी। जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने भीड़ को देखते हुए चक्रपुष्करणी कुंड और घाट पर जुटने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन की जानकारी ली। अफसरों ने चक्रपुष्करणी कुंड के पुरोहित बब्बू महाराज से जानकारी ली। अधीनस्थों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।