सानेहवाल स्टेशन यार्ड में इंटर लॉकिंग के चलते मुरादाबाद रेल मंडल की 8 ट्रेनें निरस्त

सानेहवाल स्टेशन यार्ड में इंटर लॉकिंग के चलते मुरादाबाद रेल मंडल की 8 ट्रेनें निरस्त

मुुरादाबाद 14 जनवरी । उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर मण्डल के सानेहवाल स्टेशन यार्ड में पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटर लॉकिंग कार्य होने के कारण मुरादाबाद मण्डल की आठ रेल गाड़ियाँ निरस्त रहेंगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 0465,जयनगर स्टेशन से- अमृतसर स्टेशन से तक 15, 17, 20, 22 व 24 जनवरी को निरस्त रहेगी, रेलगाड़ी संख्या 04652अमृतसर-जयनगर स्टेशन तक 15, 18, 20, 22 व 25 जनवरी को, रेलगाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाई गुड़ी से-अमृतसर स्टेशन तक20 जनवरी को, रेलगाड़ी संख्या 04654अमृतसर - न्यू जलपाई गुड़ी 18 जनवरी को, रेलगाड़ी संख्या22445 कानपुर सेन्ट्रल - अमृतसर स्टेशन तक 16 व 23 जनवरी को निरस्त रहेगी, रेलगाड़ी संख्या22446 अमृतसर - कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन तक 17 व 24 जनवरी को, रेलगाड़ी संख्या 14606 जम्मूतवी स्टेशन से योग नगरी ऋषिकेशस्टेशन तक 15 व 22 जनवरी को, रेलगाड़ी संख्या14605योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से- जम्मूतवी स्टेशन तक 16 व 23 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी :

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14649,15 जनवरी 17 जनवरी और 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसके साथ ही इस ट्रेन का अम्बाला कैंट, चंडीगढ़ सानेहवाल, लुधियाना राजपुरा, सरहिन्द, गोविन्दगढ़, खन्ना स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। रेलगाड़ी संख्या 14649, 22 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसके साथ ही इस ट्रेन का अम्बाला कैंट-राजपुरा, धुरी, लुधियाना सरहिन्द, गोविन्दगढ़, खन्ना स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा, रेलगाड़ी संख्या12407, 18 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसके साथ ही इस ट्रेन का अम्बाला कैंट, चंडीगढ़, सानेह-वाल, लुधियाना में ठहराव नहीं होगा। 25 जनवरी को 25 मिनट विलम्ब से चलेगी 12407 : रेलगाड़ी संख्या 12407 ( न्यू जलपाई गुड़ीअमृतसर ) जेसीओ 25 जनवरी को अम्बाला मण्डल में 25 मिनट विलम्ब से संचालित होगी।