उप्र नगर निकाय चुनाव में भी किस्मत आजमाएगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली, 07 अप्रैल । आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भी किस्मत आजमाएगी। पार्टी हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ के नारे के साथ मैदान में उतरेगी। पार्टी उप्र के 17 नगर निगमों और 763 नगर निकायों में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव तैयारियों में तेजी लाने के लिए 763 नगर निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। वार्ड, मेयर और चेयरमैन स्तर पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभी तक वार्ड सदस्य व चेयरमैन के 270 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गए हैं।