बाराबंकी : गैंगस्टर अपराधी की एक करोड़ 41 लाख की सम्पत्ति कुर्क

बाराबंकी, 08 अप्रैल । जनपद की पुलिस ने शनिवार को अतुल वर्मा गैंग के सदस्य की सम्पत्ति को कुर्क किया है। सम्पत्ति की कीमत करीब एक करोड़ 41 लाख 60 हजार रुपये है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि थाना मसौली पर दर्ज धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त फतहाबाद निवासी शरद कुमार वर्मा गैंग लीडर अतुल वर्मा के लिए काम करता था। वह एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिए लोगों को सस्ते आवासीय जमीन एवं प्लाट का लालच देकर एडवांस में रुपये ले लेता था। इसके बाद जमीन व प्लाट न देने पर ग्राहक द्वारा पैसे मांगने पर वापस नहीं करता था।

रकम इकट्ठा करने के बाद उसने एक लाइफ लांग मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से एक कम्पनी बना ली। इसके जरिए वो लोगों से ठगी करके स्वयं एवं परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित कर ली। पुलिस एवं प्रशासन ने अपराध तरीके से एक करोड़ 41 लाख 60 हजार रुपये की अर्जित की गई चल-अचल सम्पत्ति सम्पति कुर्क किया है।