फर्रुखाबाद, 12 अप्रैल । परिवहन निगम के रंग में रंगी जिला बुलन्द शहर की बस को बुधवार को कायमगंज कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर सीज कर दिया। चालक ,परिचालक को हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली कायमगंज की पुलिस गश्त पर थी। उसी समय टीपी चौराहा से होकर रोडवेज बस के रंग में रंगी हुई एक प्राइवेट बस संख्या यूपी 13 एटी 6161 सवारियां भरकर वहां से निकली। रोडवेज कलर की रंगी हुई इस बस को गस्ती पुलिस ने रोका और देखा कि बस के अंदर 12 सवारियां भरकर चालक परिचालक कहीं जा रहा है। अवैध रूप से धोखा देकर डग्गा मारी करने वाले धंधे को अंजाम देने वालों पर पुलिस को शक हुआ। इस पर पुलिस उपनिरीक्षक शिवकुमार ने बस को रोककर चालक से पूछताछ की । चालक घबरा गया, और राज उगल बैठा।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम शमशाद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर एवं कंडक्टर ने अपना नाम राम कुमार पुत्र बृजलाल निवासी दानपुर थाना डिवाई बुलंदशहर बताया। गाड़ी के कागज मांगे जाने पर चालक, परिचालक बस से संबंधित रजिस्ट्रेशन आदि के कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सका।
चालक ने बताया कि यह बस उमर मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद निवासी गंज सादात थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर बालों की है। वह इस पर ड्राइवरी करता हूं। बस में बैठी सवारियों ने पूछताछ करने पर राज खोलते हुए कहा कि उन्हें रोडवेज की बस बता कर इसमें यात्रा करने के लिए बैठा लिया गया था। और यह कहा कि अभी थोड़ी देर में ही टिकट आगे चलकर बना दिए जाएंगे। उन्हें नहीं मालूम था कि यह लोग उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं ।
पुलिस ने बस को अपनी अभिरक्षा में लेकर चालक व मालिक के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं कागज उपलब्ध न कराने के आरोप में एमवी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत बस को सीज कर दिया गया। सीओ सुहेल खां ने बताया कि यह डग्गामार बस रोडवेज बना कर राजस्व को चूना लगा रही थी। इसलिए इसे सीज कर दिया गया है। चालक परिचालक को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।