झांसी, 08 अप्रैल । शनिवार और रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी दौरे पर रहेंगे। ब्रजेश पाठक कल सायं 4 बजकर 15 मिनट पर झांसी पहुचेंगे जहां कचहरी चौराहा स्थित अधिवक्ता चेंबर का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद 4 बजकर 40 मिनट पर सिद्धेश्वर मंदिर स्थित गार्डन में मतदाता सम्मेलन और पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों संग बैठक और मुलाकात करेंगे। करीब 5 बजकर 30 मिनट पर विकास भवन सभागार में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद एमपी के दतिया स्थित मां पीतांबरा के दर्शन पूजा पाठ करेंगे। इसके अलावा ओरछा भी जाएंगे। रात्रि लगभग 8 बजकर 50 मिनट पर जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस झांसी में होगा। वही दूसरे दिन रविवार को सुबह 8 बजे जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेगे । इसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जालौन के लिए रवाना हो जाएंगे।