फतेहपुर, 07 अप्रैल । जिले के औंग थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के पास खेतों में भूसा खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया । धारदार हथियार व लाठी-डंडों से एक पक्ष के लोगों ने जमकर तांडव किया और दूसरे पक्ष के चार लोगों को घायल कर भाग निकले। सूचना पर पहुँची पुलिस ने हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भावपुर गांव निवासी सदन शुक्ला तथा ग्राम साईं निवासी ऋषभ सिंह चौहान दोनों लोग ग्राम रावतपुर के खेतों में किसानों का भूसा खरीदने आए थे। जहां पर भूसे को खरीदने को लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए । ऋषभ पक्ष के लोगों ने सदन शुक्ला के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया और भाग गये। घटना में एक पक्ष के सदन शुक्ला (24), सूरज पांडे(22), गोलू (19) व मनोज कुमार(17) गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायल सदन शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। औंग थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया है कि घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपाल गंज भेज दिया गया है। ऋषभ सिंह चौहान, अमरीश, दीपक, चिनकू, उले यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।