हिन्दु युवा वाहिनी ने बिहार के शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

हिन्दु युवा वाहिनी ने बिहार के शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

मीरजापुर, 13 जनवरी । बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने श्रीरामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। इसको लेकर हिन्दू संगठनों में रोष है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगर के चौबे टोला चौराहे पर शिक्षा मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।

निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि बिहार के नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद संभाल रहे प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने श्रीरामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताकर न केवल सनातन आस्था का अपमान किया है अपितु अपने बौद्धिक अज्ञानता का भी परिचय दिया है। यदि उन्हें श्रीराम कथा विद्वेष और जहर फैलाने वाली लगती है तो उन्हें अपना मानसिक इलाज कराना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ऐसे हिंदू विरोधी मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

इस दौरान अभिषेक केसरी बजरंगी, अंशु साहू, सुनील मोदनवाल, विवेक सिंह राजपूत, शिवम अग्रहरी, दिव्यांशु सिंह, मोनू, विनोद, सोनू अग्रवाल, लाली, चंदर समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।