यूपी के गोंडा नहर में वाहन गिरने से 11 लोगों की मौत, मंदिर में पूजा करने जा रहे थे सभी

यूपी के गोंडा नहर में वाहन गिरने से 11 लोगों की मौत, मंदिर में पूजा करने जा रहे थे सभी

(FM Hindi):-- उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा हुआ है। इटिया थोक थाना इलाके में एक वाहन के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वाहन में 15 यात्री सवार थे। वाहन में सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुँचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।