लखनऊ विवि में भिड़े वामपंथी व अभाविप के कार्यकर्ता, हुई धक्का-मुक्की

लखनऊ विवि में भिड़े वामपंथी व अभाविप के कार्यकर्ता, हुई धक्का-मुक्की

लखनऊ, 17 जनवरी । लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये। यह विवाद तब शुरू हुआ जब वामपंथी संगठन के छात्र रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे। उसी समय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने लगे।

छात्रों ने बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों व प्रॉक्टरोरियल बोर्ड के लोगों से भी धक्कामुक्की की। एबीवीपी समर्थक छात्रों का कहना है कि हम लखनऊ विश्वविद्यालय को जेएनयू नहीं बनने देंगे और जय श्रीराम के नारे लगाए।

परिसर में रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर आइसा और एनएसयूआई छात्र कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे थे, जिसका एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया। एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी 2016 को हैदराबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय के हास्टल में एक विद्यार्थी रोहित वेमुला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके खुदकुशी के बाद जगह-जगह बवाल हुए थे।