वाराणसी,17 फरवरी । महाशिवरात्रि के एक दिन पहले शुक्रवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना), 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों के साथ विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर और आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया।
स्वच्छता अभियान के तहत गंगा किनारे जगह-जगह पड़े कूड़े-कचरे को कार्यकर्ताओं के साथ जवानों ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि शिव उपासना का पर्व महाशिवरात्रि प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। भगवान शिव के परिवार का प्रकृति से विशेष लगाव और संबंध माना जाता है। प्रकृति का साज-संभाल ही शिवत्व है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व और भगवान शिव का परिवार हमें प्रकृति से जुड़कर उसकी सुरक्षा और संरक्षण, संवर्धन व प्रकृति प्रेम का संदेश देता है। पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति पूजा भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। स्वच्छता अभियान में गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार पीसी खेदर और टीम, नमामि गंगे के महानगर सह संयोजक बीना गुप्ता, रविंद्र मिश्रा, सुशील प्रजापति, प्रकाश मिश्रा, डॉ सुभाष गुप्ता आदि शामिल रहे।