वाराणसी,13 जनवरी । मकर संक्रान्ति पर्व की खुशियां बाजारों में दिखने लगी हैं। नगर के प्रमुख चौराहों और गलियों में गुड़ और बादाम की पट्टी, ड़ुडा, लाई, चूड़ा, गजक की अस्थाई दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी जुट रही है।
पूरे दो सालों तक कोरोना की वजह से त्योहारों की रौनक बाजारों में फीकी रही। इस बार कोरोना के आहट के बावजूद हालात सामान्य है। ऐसे में लोग त्योहार मनाने के लिए खुलकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार भी अलग-अलग प्रकार के तिल पट्टी बेच रहे हैं। पूर्वांचल में किराना के सबसे बड़े बाजार विश्वेश्वरगंज और चेतगंज में दुकानदारों ने खिचड़ी की तैयारी कर ली है। यहां दुकानों पर गुड़ से बनी तरह-तरह की पट्टियां, चूड़ा आदि उपलब्ध हैं।
इस बार खजूर और गुड़ से तैयार पट्टी लोगों को भा रही है। दुकानदार मुस्कान बताती हैं कि उनकी दुकान खजूर के बादाम की पट्टी के लिए मशहूर है। उनके यहां खजूर के गुड़ से बनी बादाम की पट्टी के साथ बासमती धान का चूड़ा व अन्य तरह के खाने के उत्पाद उपलब्ध हैं। इन पट्टियों की कीमत 160 रुपये प्रति किलो से शुरू होती है, जो 500 से 600 तक है। इन पट्टियों का स्वाद लाजवाब है। उधर, मकर संक्रांति पर्व पर तरह-तरह की पतंगों से भी बाजार सज गये हैं। युवा और बच्चे पतंग और परेता के साथ मंझा की खरीदारी कर रहे हैं।