लखनऊ, 31 जनवरी । बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) अपना 10वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी को मना रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। समारोह की सभी तैयारियां विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से चल रही हैं।
बीबीएयू के 10वें दीक्षांत से जुड़ी सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस संबंध में डिग्री प्राप्त करने वाले स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, एमफिल और पीएचडी के विद्यार्थियों से पहले ही कंसेंट फॉर्म भरवाए जा चुके हैं। मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची भी लगभग तैयार है।
इस समारोह में वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 के पास हुए मेधावियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही समारोह की समुचित व्यवस्था के लिए बनाई गई 23 समितियां भी सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने में लगी हुई हैं।