यूपी के संभल में सड़क हादसा, दुल्हा समेत पांच की मौत

यूपी के संभल में सड़क हादसा, दुल्हा समेत पांच की मौत

संभल । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो कालेज की दीवार से जा टकराई। हादसे में कार सवार दुल्हा, उसकी भाभी, दो बच्चे और एक अन्य युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्भल में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने बताया कि जुनावई थाना के हरगोविंदपुर का रहने वाला सुखराम के बेटे सूरज (24) की आज शादी थी। शुक्रवार शाम को उसकी बारात बदायूं जाने के लिए निकल रही थी। कार में दुल्हा सूरज के साथ उसकी भाभी आशा (26), भतीजा विष्णु (06), भतीजी ऐश्वर्या (02) के अलावा अन्य लोग बैठे थे। कार जैसे घर के पास से निकली तेज रफ्तार होने पर चालक स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू कार जनता इंटर कालेज की दीवार से जा टकराई। दुर्घटना में दुल्हा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। एएसपी ने बताया कि चालक की लापरवाही से कार अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकराई है। जेसीबी की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। इनमें पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। शेष अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वाहन में 14 लोग सवार थे।

पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में एक बहुत ही दुखद दुर्घटना घटित हुई। एक बोलेरो नियो कॉलेज की दीवार तोड़कर वहां पर क्षतिग्रस्त हो गई। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से उस कार को काटते हुए उनमें से जो घायल लोग थे उनको अलीगढ़ रेफर किया। उनमें से पांच घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है और पांच लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई थी। संभवतः ड्राइवर की गलती की वजह से यह गाड़ी पलट कर स्कूल की दीवार में टकराई है।