सपा प्रमुख अखिलेश यादव आयेंगे वाराणसी,रात्रि विश्राम के बाद कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आयेंगे वाराणसी,रात्रि विश्राम के बाद कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे

वाराणसी,09 फरवरी । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे। पार्टी अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यकर्ता पूर्वान्ह से ही बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने लगे हैं। सपा अध्यक्ष के स्वागत के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने जगह-जगह इंतजाम किए गए हैं।

पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि अखिलेश यादव वाराणसी से बलिया व गाजीपुर जाएंगे, फिर देर शाम शहर में लौटेंगे और रात्रि विश्राम भी करेंगे। देर शाम पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। अगले दिन 10 फरवरी को पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के घर जाएंगे। इसके बाद गुरूधाम स्थित जवाहरनगर कॉलोनी में जाकर प्रदीप बजाज को श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। यहां से विवेकपुरम कॉलोनी जाकर रासपा के संरक्षक शशि प्रताप सिंह से मुलाकात करेंगे। फिर बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।