सपा प्रदेश अध्यक्ष देंगे एमएलसी व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में जीत का मंत्र

सपा प्रदेश अध्यक्ष देंगे एमएलसी व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में जीत का मंत्र

लखनऊ, 17 जनवरी । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रदेश में 30 जनवरी 2023 को होने वाले विधान परिषद खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावों की तैयारी को लेकर जिला कार्यालयों में बैठक करेगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति और जीत का मंत्र देंगे।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को पत्र जारी करते हुए बताया कि विधान परिषद खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर उतारे गए पार्टी उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद नरेश उत्तम पटेल जिला कार्यालयों में बैठक लेंगे। यह बैठकें 19 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी को समाप्त होंगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने की रणनीति बनाएंगे।

इन जिलों में होंगी बैठकें

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम 19 जनवरी को कानपुर नगर तथा कानपुर ग्रामीण की बैठक प्रत्याशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर (कानपुर नगर) में करेंगे। 20 जनवरी को कानपुर देहात बैठक अकबरपुर जिला कार्यालय पर 01.00 बजे, 21 जनवरी को उरई (जालौन) बैठक 11.00 बजे, हमीरपुर बैठक 02.00 बजे, 23 जनवरी को उन्नाव बैठक 01.00 बजे, 24 जनवरी शाहजहांपुर बैठक 12.00 बजे, 25 जनवरी को बरेली बैठक, 26 जनवरी को मुरादाबाद में बैठक की जाएगी।