बलिया, 14 जनवरी । टीडी काॅलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री युवा सपा नेता मनीष दूबे मनन की शनिवार सुबह विद्युत करंट से मौत हो गई। मृदुभाषी और मिलनसार प्रवृत्ति के इस युवा सपा नेता के असामयिक निधन से जिले भर में शोक की लहर पैदा हो गई। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए घर से पोस्टमार्टम हाउस तक रेला उमड़ पड़ा।
मूलतः गाजीपुर के अमवा निवासी मनन दूबे पुत्र रमेश दूबे शहर के गड़वार रोड स्थित अपने मकान में रहते थे। टीडी काॅलेज के छात्रसंघ महामंत्री से शुरू हुए राजनीतिक सफर में समाजवादी पार्टी के अनुषांगिक संगठन समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव तक पहुंचे मनन दूबे बहुत कम समय में बड़े राजनेताओं के बीच भी लोकप्रिय हो गए थे।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह छत पर विद्युत स्पर्शाघात से मनन दूबे की मौत हो गई। हालांकि, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री नारद व सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी समेत हजारों लोग पहुंचे थे। अन्य दलों के लोग भी मनन दूबे को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़ देख लोग मनन दूबे की लोकप्रियता का अंदाजा लगा रहे थे। हर किसी की आंख में आंसू थे।