मेरठ, 11 फरवरी । मेरठ में शनिवार सुबह लावड़-मसूरी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने घोड़ा बग्घी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना से क्रोधित होकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और देर तक सड़क को जाम रखा।
लावड़ निवासी सीताराम शादियों में घोड़ा बग्घी चलता था। शुक्रवार रात सीताराम अपने साथ स्थानीय निवासी तौफीक, एजाज, मोहित, नवेद और रवि को लेकर परीक्षितगढ़ एक बारात में गया था। शनिवार की सुबह वह वापस लौट रहा था।
जब वह घोड़ा बग्घी लेकर लावड़ थाना क्षेत्र के खरदौनी गांव के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी में टक्कर मार दी और बग्घी को दूर तक घसीटता गया। दुर्घटना में सीताराम, तौफीक और एजाज की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही घोड़े ने भी दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल मोहित ने हादसे की जानकारी फोन कर अपने पिता शीशपाल को दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीणों को देर तक समझाने का प्रयास किया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थानीय लोग सड़क से हट गए हैं और आवाजाही बहाल हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।