राम मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे विनायक राव देशपांडे

राम मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे विनायक राव देशपांडे

लखनऊ, 31 जनवरी । विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचेंगे। वह मंगलवार रात अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद बुधवार को वह श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे और निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे। वहीं शाम को नेपाल से अयोध्या आ रही शालिग्राम शिला के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन मंत्री लखनऊ पहुंच चुके हैं। वह सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित समरसता संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा नेपाल की काली नदी से लायी जा रही शालिग्राम शिला से बनेगी। इस शिला का जगह-जगह स्वागत हो रहा है।