इंदौर, 7 अप्रैल । शहर में एबी रोड पर स्थित स्काय कार्पोरेट इमारत में शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई, जिससे इमारत में संचालित दफ्तरों में हड़कंप मच गया। आग का धुआं इमारत में फैला तो लोग आफिस खाली करने लग गए। कर्मचारी और शोरूम संचालक बाहर निकल गए। हालांकि आग पर कम समय में काबू पा लिया गया।
फायर कंट्रोल रूम के एसपी आरएस निगवाल ने इस संबंध में बताया कि शुक्रवार शाम को स्काय कार्पोरेट इमारत की छठी मंजिल स्थित एक स्टील कंपनी के आफिस में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की शुरुआत 11 टन के एसी यूनिट से हुई थी। इस कंपनी के 608, 609 और 610 में आफिस हैं। एसी होने के कारण छठी मंजिल पर धुआं भर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन इमारत में लगे उपकरणों से आग बुझा दी गई।