कुमाऊं आयुक्त ने पकड़ा बिना जीएसटी का माल, व्यापारी परेशान

हल्द्वानी, 12 अप्रैल । हल्द्वानी में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार के भोर में जीएसटी(गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) चोरी कर भारी मात्रा में लाए जा रहे सामान को सरस बाजार से पकड़ लिया।

सूत्र बताते हैं हल्द्वानी में कई ऐसे व्यापारी हैं, जो बिना जीएसटी दिए बड़े पैमाने पर सामानों का क्रय-विक्रय करते हैं। जिसमें जीएसटी के अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इसकी भनक होने पर कुमाऊं के जीएसटी आयुक्त दीपक रावत ने आज तड़के सुबह सरस बाजार में बिना जीएसटी दिए समान को पकड़ लिया। इसकी खबर मिलते ही पूरे शहर के व्यापारियों में हड़कंप है।

इसकी सूचना पर जीएसटी विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि कई बोरों में अलग-अलग तरह का सामान पाया गया है। जबकि उनमें नाम कुछ और ही लिखा हुआ है। फिलहाल जीएसटी विभाग के अधिकारी सामान के बिल और सामान के वास्तविक स्वामी की तलाश में जुट गए हैं।

कुमाऊं आयुक्त ने कहा की किसी भी तरीके के राजस्व की चोरी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा।