देहरादून, 06 अप्रैल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एकत्रीकरण कार्यक्रम नौ अप्रैल को किया जाएगा। परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सायंकाल छह बजे स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नये प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र होंगे। कार्यक्रम महानगर संचालक चंद्रगुप्त विक्रम और महानगर कार्यवाह अरुण शर्मा के देखरेख में किया गया है। भारतीय नवसंवत्सर विक्रम संवत 2080 के प्रारंभ होने के बाद यह स्वयंसेवकों का बड़ा कार्यक्रम है।