हरिद्वार, 06 अप्रैल । तीर्थनगरी में सप्त चिरंजिवियों में से एक श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। साथ ही कई स्थानों पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सामूहिक रूप से भण्डारा, सुन्दरकांड पाठ व रामचरित मानस के पाठ का भी आयोजन हुआ। श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर तीर्थनगरी राममय दिखाई दी।
चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि आज ही के दिन हनुमान जी ने माता अंजना के गर्भ से जन्म लिया था।
हनुमान जयंती पर आज तीर्थनगरी के हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। सभी मंदिरों को सजाया गया था। जहां प्रातःकाल हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने के साथ आरती और विशेष भोग लगाया गया। अधिकांश मंदिरों में सुंदरकांड और श्रीरामचरित मानस का अखण्ड पाठ का आयोजन हुआ।
श्री बाला जी समिति ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कनखल स्थित दक्षमंदिर से आरम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः दक्ष मंदिर पहुंचकर हुई। होली चौक पहुंचने पर शोभायात्रा में श्री बालाजी महाराज की पूर्व विधायक व भाजपा नेता संजय गुप्ता ने आरती उतारकर विश्व कल्याण की कामना की। उधर श्यामपुर में महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज के सानिध्य में प्रातःकाल विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। शोभायात्रा की समाप्ति पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
तीर्थनगरी के मुकदमा जिताऊ हनुमान मंदिर में विशेष सजावट के साथ छप्पन भोग भगवान को लगाए गए। दक्ष मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, चौक बाजार स्थित हनुमान मंदिर, साधना सदन, हनुमान घाट स्थित हनुमान मंदिर समेत तमाम मंदिरों में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती पर तीर्थनगरी जय श्री राम के जयघोष से गुंजायमान रही।