जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान, छात्राओं ने बूंद-बूंद पानी बचाने का दिया संदेश

जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान, छात्राओं ने बूंद-बूंद पानी बचाने का दिया संदेश

वाराणसी, 12 अप्रैल । जिले में तेजी से गिरते जा रहे भूजल स्तर और अधिकांश घरों में दैनिक कार्यों में पानी की कमी होने लगी है। यह देख बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ छात्राओं ने जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज प्रबंधन के साथ छात्राओं और सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के सदस्यों ने कालेज परिसर में बूंद-बूंद पानी बचाने का संदेश दिया। छात्राओं ने जरूरत के हिसाब से पानी का इस्तेमाल एवं व्यर्थ में पानी की बर्बादी ना करने के साथ-साथ इसके अनावश्यक रूप से हो रहे बर्बादी को गंभीरतापूर्वक रोकने की भी लोगों से अपील की।

कालेज की प्रधानाचार्य डॉ मुक्ता पांडेय ने कहा कि हमारे देश में लगातार गिर रहा भूजल स्तर चिंता की बात है। यदि समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो देश के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आवश्यक है कि हम पानी के सदुपयोग और वर्षा जल को संग्रहित करने के महत्व को समझें। जल ही जीवन है यह तो सभी जानते हैं लेकिन इसके दुरुपयोग से बाज भी नहीं आते हैं, ऐसे लोगों को पानी के महत्ता के बारे में समझाते हुए जागरूक करने की आवश्यकता है।