-देर रात सड़कों पर निकले एसपी सिटी, सीओ सिटी और नगर कोतवाल
अयोध्या, 16 अप्रैल । प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो माफियाओं की हत्या को लेकर अयोध्या पुलिस अलर्ट मोड में है। मामले को देखते हुए देर रात सड़कों पर निकले एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह और नगर कोतवाल पुलिस टीम के साथ आ गए।
चौक में दो पहिया, चार पहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया है और आने-जाने लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि प्रयागराज में हुए मामले को देखते हुए अयोध्या पुलिस अलर्ट मोड में है। चौक में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।