बहराइच, 12 अप्रैल । कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अलविदा व ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहाकि बहराइच जनपद अमन चैन के लिये सदैव से मशहूर रहा है। इस परम्परा को कायम रखते हुए आगामी अलविदा व ईद का त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। उन्होंने बताया कि ईद-उल-फितर के त्यौहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग के साथ-साथ साफ-सफाई, बिजली-पानी आदि का बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन की अधिसूचना प्रभावी होने के कारण सभी लोग आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए हंसी-खुशी त्यौहार मनाएं। डीएम ने बैठक के माध्यम से सभी से अपील की कि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग कदापि न करें। बैठक के दौरान नगर निकायों के ई.ओ. व डीपीआरओ को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों, आने जाने के मार्गों की समुचित सफाई तथा छुट्टा जानवरों के विचरण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के मद्देनज़र निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। सीएमओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को फागिंग, एण्टीलार्वा के छिड़काव के सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी की गयी गाईडलाइन की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हाल के दिनों में आमजनमानस के सहयोग से त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया है। डॉ. चन्द्र ने बैठक के माध्यम से आमजनमानस से अपील की कि कोविड के प्रति लापरवाह न रहें, बल्कि सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी समाज के जिम्मेदार व्यक्ति हैं, आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विगत वर्षों में सभी त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि समाज के जिम्मेदार लोगों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इस परम्परा को कायम रखते हुये अलविदा व ईद-उल-फितर त्यौहार पर भी विगत त्यौहारों की भांति आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। ईद-उल-फितर के अवसर पर पूर्व त्यौहारों से बेहतर से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की जायेगी। सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों में जहां अलविदा व ईद की नमाज होगी वहां पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था की जायेगी।