मुठभेड़ : दो पशु तस्कारों के पैर में लगी गोली, दो दर्जन पशु बरामद

कुशीनगर, 12 अप्रैल । जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के फ़ाज़िलनगर के पास स्थित गाजीपुर कट के पास पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कारों को गोली लगी है। बुधवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में पुलिस को जवाबी कर्रवाई करनी पड़ी। घायल दोनों पशु तस्करों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इनकी पहचान मुजफ्फरनगर के तीताबी थाना क्षेत्र स्थित कुरेशियन एक मीनार मस्जिद मोहल्ला निवासी सिद्धू कुरैशी और आदिल के रूप में हुई है। उनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस और दो खोखे बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक दोनों दो दर्जन से अधिक पशुओं को ट्रक पर लादकर बिहार की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक में लदे दो दर्जन से अधिक पशुओं को बरामद करने में सफलता पाई है।

इधर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल का कहना है कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों से जानकारी ली जा रही है। पशु तस्करी के रैकेट से जुड़े अन्य को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बुधवार तड़के सूचना मिली कि ट्रक में पशुओं को तस्कर बिहार की ओर ले जा रहे, इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इस जानकारी कंट्रोल रूम से प्रसारित की। फिर पटहेरवा के एसएचओ अनिल उपाध्याय, पडरौना कोतवाल राजप्रकाश सिंह, खड्डा एसएचओ अमित शर्मा और जटहां बाजार के थाना प्रभारी राजकुमार भी हाईवे पर सक्रिय हो गए। इसी दौरान फ़ाज़िलनगर के नजदीक गाजीपुर कट पर एक ट्रक जाते दिखाई दिया और पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। पुलिस ने किसी तरह से ट्रक को रोका और उसमें जाँच पड़ताल को बढ़ते देख, ट्रक में सवार दो लोगों ने गोली चला दी और भागने की कोशिश की। फिर पुलिस को जवाबी कर्रवाई करनी पड़ी। इस जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को पुलिस टीम ने तत्काल काबू कर लिया और उनको फाजिलनगर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गिरफ्त में आये पशु तस्कारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।