फतेहपुर, 17 अप्रैल । जिले में सोमवार को निकाय चुनाव के लिए नामांकन के सातवें दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सहित प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रमोद द्विवेदी ने निश्चित मापदण्डों के अनुसार लोगों व क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी कटिबद्धता व्यक्त की।
नगर पालिका परिषद फतेहपुर में भाजपा उम्मीदवार प्रमोद द्विवेदी सहित सभी सभासदों ने पार्टी कार्यालय से निकल कर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के साथ तहसील पहुंच कर अपने-अपने पद व वार्ड के लिए नामांकन दाखिल किया।
भाजपा उम्मीदवार प्रमोद द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा कि हमारी पार्टी हमेशा जनता व क्षेत्र के विकास को सर्वोपरि मानकर काम करने वाली पार्टी रही है। इसी मिशन के साथ लगातार अग्रसर है। पार्टी का चाहे नेतृत्व हो या किसी भी पद में बैठा सिपाही, वह विकास के लिए समर्पित है जो निश्चित मापदण्डों के आधार पर सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को पूरा करता हुआ। जीतने के बाद नगरपालिका परिषद के सभी अधूरे काम पूरे किये जायेंगे।
उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार राजकुमार मौर्य व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार वीर प्रकाश लोधी ने भी अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।