हरदोई, 17 अप्रैल । जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को गुणवत्ता परक सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। कर्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 19 से 21 अप्रैल 2023 तक रसखान प्रेक्षागृह में कराया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक सौम्या गुरूरानी ने दी।
सीडीओ ने बताया कि 19 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 से दोपहर 1.30 बजे तक क्रमांक 0001 से 346 का होगा। इसी तरह द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक क्रमांक 347 से 692 को प्रशिक्षित किया जाएगा। अगले दिन 20 अप्रैल को प्रथम पाली प्रातः 10 से दोपहर 1.30 तक क्रमांक 1385 से 1730 व द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.30 से सायं 5.30 बजे तक क्रमांक 1731 से 2076 तक के कर्मिकों को और 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 से 1.30 तक 19 व 20 अप्रैल 2023 को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल 2023 को भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्व विभागीय एवं अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में सभी आरओ व एआरओ प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेगें और कार्मिकों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तथा कार्मिकों की उपस्थित अंकित कराने की जिम्मेदारी जिला विकास अधिकारी की होगी। कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए मास्टर ट्रेनर की तैनाती ससमस करायेगें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि प्रशिक्षण तिथियों में रसखान प्रेक्षागृह में आवश्यक औषधियों सहित एक चिकित्सा टीम एम्बुलेंस के साथ तैनात करें।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए के प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल, माइक, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों से कराना सुनिश्चित करें।