अतीक और अशरफ की हत्या के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट हाई अलर्ट पर

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट हाई अलर्ट पर

-सवेदनशील इलाकों में गश्त के साथ वाहनों की हो रही चेकिंग

गाजियाबाद, 15 अप्रैल । प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश के साथ गाजियाबाद में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट की पुलिस सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। गाजियाबाद के कैला भट्टा इस्लाम नगर विजय नगर मिर्जापुर, शहीद नगर मुरादनगर, दासना, मसूरी समेत तमाम इलाकों में एसीपी थाना अध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस गश्त की जा रही है। साथ ही सभी वाहनों की चेकिंग भी लगातार की जा रही है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।