माफिया अतीक अहमद का कानपुर से था गहरा नाता, हाई अलर्ट

माफिया अतीक अहमद का कानपुर से था गहरा नाता, हाई अलर्ट

कानपुर (कान्हापुर), 16 अप्रैल । प्रयागराज के माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद अहमद और उसके भाई अशरफ का आस-पास के जिलों में अच्छी पकड़ थी। उसका नाता कानपुर से गहरा था। उसकी पकड़ को देखते हुए उसकी हत्या के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड में है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी होने के साथ ही कानपुर में भी धारा 144 को लागू की है। सुरक्षा के मद्देनजर किसी प्रकार से माहौल खराब न हो सके। सुबह दोपहर लगातार पुलिस के अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर रहें है।

उन्होंने बताया कि चेतावनी जारी की गई है कि यदि किसी प्रकार से भड़काऊ न करें और न ही किसी को फॉरवर्ड करें। इसके साथ ही एलआईयू, अन्य गोपनीय सूचना इकाइयों को सक्रिय किया गया है। कुछ लोगों के खिलाफ आज कार्रवाई भी की गई।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 कानपुर के कैंट सीट से चुनाव लड़ने के लिए अतीक अहमद अपने भारी भरकम काफिले के साथ आया था। लेकिन उसे समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया, जिससे वह चुनाव मैदान से वापस चला गया। कानपुर के कुछ लोगों से उसके संबंध थे। चुनाव को लेकर उनका एक बेटा एक व्यक्ति के फ्लैट में कमरा लेकर प्रचार करने के लिए आया था।