मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

औरैया, 12 अप्रैल । जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक खेतों पर गया हुआ था। ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव पुर्वा आशा निवासी 30 वर्षीय भोला पुत्र सियाराम बुधवार की दोपहर को खेतों पर गया हुआ था। तभी दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित गांव चड़रौया के समीप डीएफसी अप लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृत्यु की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक लड़की कल्पना जिसकी उम्र 14 वर्ष व पुत्र बड़े 4 वर्ष व छोटे डेढ़ वर्ष है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।