भोपाल, 14 जून । राजधानी के करोंद स्थित ग्राउंड में चल रही पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का बुधवार को अंतिम दिन है। कथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। आखिरी दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पंडाल और टीवी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। वहीं, पानी और भोजन की व्यवस्था भी बढ़ाई जाएगी। अंतिम दिन कथा सुनने कई नेता और वीआईपी पहुंचेंगे।
पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री और नेता कथा स्थल पहुंचेंगे। कथा में पं. मिश्रा कई प्रेरक प्रसंग सुना रहे हैं। खासकर मंदिरों में जल चढ़ाने और बच्चों को अच्छे संस्कार देने की सीख दे रहे हैं। कथा सुनने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु भी आए हैं, जिनके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।