अपराधों पर शिकंजा कसने को तैयार होगा एक्शन प्लानः दीक्षा शर्मा

अपराधों पर शिकंजा कसने को तैयार होगा एक्शन प्लानः दीक्षा शर्मा

हमीरपुर, 15 मार्च । नवागंतुक एसपी दीक्षा शर्मा ने यहां कहा कि कानून व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। महिला सम्बन्धी अपराधों और टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।

एपी के ग्वालियर निवासी दीक्षा शर्मा 2017 बैच की आईपीएस है। ये आगरा, मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद में सेवाएं दे चुकी है। पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को पहली प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए प्लान बनाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यहां की यातायात की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे जाएंगे। बताया कि पीड़ित लोगों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई कराकर उसे राहत दिलाई जाएगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिसोलर थाना क्षेत्र में महिला का शव मिलने के मामले में कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।